मेरठ महोत्सव की बढ़ी रंगत, हरजीत दीवाना के गीतों पर झूमे लोग
Meerut News - मेरठ महोत्सव में शहरवासियों ने लोकगीतों और नृत्यों का आनंद लिया। कलाकारों ने लावणी, ओडिशी और कालबेलिया जैसे नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। हरियाणवी गायक हरजीत दीवाना ने शानदार प्रदर्शन किया। नंदी...

मेरठ। मेरठ महोत्सव का जादू शहरवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोमवार को यहां आए लोगों ने खूब मस्ती की। लोकगीतों पर कलाकारों के साथ युवक-युवतियां खूब झूमे। महिला कलाकारों ने लावणी नृत्य से धूम मचाई। एक ओर शिल्पकार अपने उत्पादों की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, दूसरी ओर पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित लोक कलाकार भी लोगों को सुरीली धुनों पर थिरकने को मजबूर कर रहे हैं। हरियाणवी सिंगर हरजीत दीवाना के राजी बोल जा और कल्लो गीतों पर मंच के सामने युवक-युवतियां जमकर झूमे। हरजीत ने एक से बढ़कर एक दिल को छू लेने वाले गीतों से जबरदस्त समां बांधा। इससे पहले मंच पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुबह सिद्धार्थ बनर्जी द्वारा सिद्ध वीणा म्यूजिकल प्रस्तुति दी गई। स्पॉट प्रोडक्शंस के कलाकारों ने लावणी नृत्य से धूम मचाई। दीप्ति ने ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति दी। पंचाल रास मंडल के कलाकारों ने हुडो नृत्य शैली में शानदार प्रस्तुति दी। कथककली नृत्य भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। महोत्सव में सईद सलीम ने किस्सागोई के गुर सिखाए। उन्हें सुनने वालों में युवाओं की काफी भीड़ रही।
घूमर और कालबेलिया लोक नृत्य ने लगाए चार चांद
राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नर्तक विजय पाल सांवरिया ने घूमर और कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थान का प्रसिद्ध लोकगीत पधारो म्हारे देश पर विजय पाल ने सिर पर मटके रखकर प्रस्तुति दी तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। धरती धोरा री गाने से राजस्थान की थार के रेगिस्तान के धोरों की याद दिला दी। कालबेलिया लोकनृत्य में परात पर नृत्य प्रस्तुत किया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। संचालन अनुराग्यम संस्था की राष्ट्रीय कन्वीनर दीपाली जैन और अलीशा ढाका ने किया। विजय पाल सांवरिया सीएबी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हिंदी और एनसीसी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव और 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी, समस्त स्टाफ ने उनको बधाई दी।
------------------
नंदी गाय के साथ सेल्फी लेने की होड़
महोत्सव में अंसल ग्रुप के स्टॉल पर नंदी गाय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेले में महिलाओं और बच्चों में सेल्फी के लिए यह गाय मुख्य केंद्र बनी हुई है। अंसल ग्रुप के मैनेजर गौरव मालिक ने बताया कि उनकी कंपनी उन्नत प्रजाति के बछिया और कटिया तैयार करने के लिए किसानों के लिए प्रीमियम क्वालिटी के सीमेंस तैयार करती है।
---------------
युवाओं को लुभा रही खेल सामानों की विस्तृत रेंज
खेल उपकरण निर्माता और निर्यातक गुजराल इंडस्ट्रीज ने महोत्सव में खेल उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की है। जिमनास्टिक उपकरण जैसे जिमनास्टिक गेंदें, रस्सियां और हुप्स के साथ ट्रैक और फील्ड उपकरण में चपलता बाधाएं, गति ढलान और मार्कर शंकु, फ़ुटबॉल उपकरण में नेट और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक चीज़ें, वॉलीबॉल में अभ्यास जाल और बीच वॉलीबॉल गियर, तैराकी में रेसिंग लेन और वाटर पोलो कैप, प्रशिक्षण सामग्री में चपलता गति सीढ़ी, मार्कर और बिंदु तथा सुरक्षात्मक गियर में माउथ गार्ड और रिस्टबैंड सहित कैरम बोर्ड और शतरंज की अच्छी रेंज उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।