Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut Farmers start rail roko agitation sit on dharna between tracks

मेरठ: किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, पटरियों के बीच बैठे धरने पर

मेरठ। मुख्य संवाददाता संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 बजे के बाद...

मेरठ: किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, पटरियों के बीच बैठे धरने पर
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 18 Oct 2021 06:05 AM
हमें फॉलो करें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 बजे के बाद मेरठ में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। सकौती रेलवे स्टेशन पर भाकियू के बैनर तले किसान रेल पटरियों के बीच आकर धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि इस दौरान अभी कोई ट्रेन वहां से नहीं गुजरी है। रेल पटरियों के बीच किसान धरने पर बैठे हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसानों से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि किसानों का कहना है कि कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। वह शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको आंदोलन का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान मेरठ सिटी स्टेशन, कैंट स्टेशन, दौराला, सकौती, परतापुर, मोहिउद्दीनपुर में पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। वहीं किसान शांतिपूर्ण ढंग से रेल पटरियों के बीच धरने पर बैठे हैं। शाम चार बजे तक किसान रेल पटरियों के बीच धरने पर बैठे रहेंग़े।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें