मेरठ। हिन्दुस्तान टीम
शहर से लेकर देहात तक गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी हैं। हर कोई उत्साहित है। आज से शहर में अगले तीन दिनों तक देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।
स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां की जा रही है। शहर में आज से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा। रविवार को अपार चैंबर में एसबीआर इवेंट की ओर से एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि एसपी सिटी होंगे। संयोजक एम. शान तथा एसबीआर इवेंट्स के डायरेक्टर मोहम्मद शाहिद ने पूर्वाभ्यास कराया। कार्यक्रम में मेरठ के कलाकारों तथा मेरठ का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। दूसरी ओर, मुक्ताकाश नाट्य संस्थान की ओर से चौधरी चरण सिंह विवि में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में 1857 की क्रांति पर आधारित नाटिका स्वतंत्रता क्रांति का पूर्वाभ्यास किया गया। इसका निर्देशन सुरेंद्र दत्त कौशिक, सहायक निर्देशन आकाश दीप कौशिक कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि पिछले एक महीने से कार्यक्रम की तैयारी में कलाकार जुटे हुए हैं।