मेरठ : प्यारे शर्मा स्मारक में गीत और गजल की गूंज
पंडित प्यारे लाल शर्मा स्मारक सभागार में इन्टेक चेप्टर मेरठ व संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से गीत गजल संध्या समारोह का आयोजन किया...

पंडित प्यारे लाल शर्मा स्मारक सभागार में इन्टेक चेप्टर मेरठ व संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से गीत गजल संध्या समारोह का आयोजन किया गया।
करीब 200 वर्ष पुराने प्रसिद्ध संगीत घराना हरिपुर आजमगढ़ के प्रसिद्ध गीत गजल गायक कार्डिनेटर सारेगामापा मुंबई अजय मिश्रा के सान्निध्य में इसका आयोजन किया। अजय मिश्रा ने दादरा, ठुमरी, तबला, सारंगी, हारमोनियम, सितार की सुंदर संगत के साथ गीत गजल की सुंदर प्रस्तुति देकर वातावरण को संगीतमय बनाया। डॉ. आरके भटनागर ने धन्यवाद दिया। संचालन आनंद जौहरी ने किया। डॉ. दिशा दिनेश ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में शीलवर्द्धन, अविरल शर्मा, डॉ. श्याम घई, डॉ. गौरव दत्ता, हरीश पाराशर, अशोक गोयल, एमएसजैन का सहयोग रहा।