मेरठ : डफरिन स्टाफ को लगा स्वाइन फ्लू प्रतिरोधक टीका
डफरिन अस्पताल में मंगलवार को स्टाफ को स्वाइन फ्लू से प्रतिरक्षा देने के लिए एन1एच1 वैक्सीनेशन कराया गया। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक संजीव...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Nov 2022 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें
डफरिन अस्पताल में मंगलवार को स्टाफ को स्वाइन फ्लू से प्रतिरक्षा देने के लिए एन1एच1 वैक्सीनेशन कराया गया। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सभी महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर व अन्य स्टाफ को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टीके लगवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए कुल 28 टीको की मांग की गई थी। यह टीका स्वाइन फ्लू के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में मददगार है। अस्पताल में कई तरह के मरीज आते हैं कौन सा मरीज किस वायरस से संक्रमित है, यह कह पाना संभव नहीं है। इसीलिए पूरे स्टाफ को या टीका लगवाया जा रहा है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
