मेरठ। हिन्दुस्तान टीम
पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा के निधन की खबर सुनते ही मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों से शिक्षकों के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त करने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा शास्त्रीनगर स्थित आवास से शुरू होगी। अंतिम संस्कार सूरजकुंड पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शिक्षक राजनीति में 50 साल से एकछत्र राज करने वाले शिक्षकों के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा का शनिवार शाम निधन हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद शाम से ही शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शिक्षा जगत और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। रालोद, कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड सरकार में मंत्री इंदिरा हृदेश भी मेरठ पहुंचीं और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।