ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठपूर्व सभासद की पीट-पीटकर हत्या

पूर्व सभासद की पीट-पीटकर हत्या

सरधना के मोहल्ला भाटवाड़ा में गुरुवार को दुकान के विवाद में पूर्व सभासद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया। हत्या से कस्बे में टकराव के हालात पैदा हो गए।...

पूर्व सभासद की पीट-पीटकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 21 Sep 2018 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना के मोहल्ला भाटवाड़ा में गुरुवार को दुकान के विवाद में पूर्व सभासद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया। हत्या से कस्बे में टकराव के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व सभासद देवेंद्र (55) पुत्र लाल सिंह का मोहल्ले के कुछ लोगों से दुकान निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी मोहल्ले में ही ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप कब्जा कर दुकान बनाने का प्रयास कर रहे थे, जिसका देवेंद्र विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को उसका आरोपियों से झगड़ा हो गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर पहुंच गया। आरोप है कि कुछ लोग घर में घुस आए और देवेंद्र को घेर लिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की। शोर शराबा होने पर आरोपी फरार हो गए। पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि एक अभियुक्त सुशील उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है।तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनातमोहल्ला भाटवाड़ा में पूर्व सभासद देवेंद्र की हत्या के बाद टकराव के हालात बन गए हैं। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पूर्व सभासद देवेन्द्र और पूर्व सभासद सुशील उर्फ बिट्टू में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में गुरुवार को सुशील पर साथियों समेत हमला करने का आरोप है। देवेंद्र की मौत के बाद दोनों पक्षों में टकराव के हालात हैं। तनाव के कारण पुलिस सर्तक है। ----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें