मेरठः समसामयिक शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन हुआ
सोमवार को जीजीआईसी हापुड़ रोड के बराबर में स्थित नूर पैलेस में जमीयत उलेमा की ओर से शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को दीन...
सोमवार को जीजीआईसी हापुड़ रोड के बराबर में स्थित नूर पैलेस में जमीयत उलेमा की ओर से शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को दीन और दुनिया भी दोनों तालीम दिलाने पर जोर दिया।
सम्मेलन में विद्वानों ने कहा कि इस्लाम में ज्ञान का गुण और महत्व, जिस तरह से यह पाया जाता है, किसी भी अन्य तरीके से अद्वितीय है। समय पहला शब्द है जो दुनिया के भगवान ने धन्य लोगों के लिए प्रकट किया है।
कलम का महत्व और ज्ञान की महानता कुरान की पहली पांच आयतों से भी स्पष्ट होती है, जो सामने आई हैं। इस उम्मत के नाम पर अल्लाह सर्वशक्तिमान की ओर से पहला संदेश शिक्षा प्राप्त करने का है। मानव जाति के लिए जो लाया गया था, वह मानव जीवन को साक्षरता और शिक्षा के आभूषणों से सुशोभित करना था। द अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की शिक्षा और प्रशिक्षण सीधे अल्लाह द्वारा कहा गया है, जिसे पवित्र कुरान में समझाया गया है।
