ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ: महंगाई के विरोध में कांग्रेसी नहीं निकाल सके पैदल मार्च, पुलिस ने रोका

मेरठ: महंगाई के विरोध में कांग्रेसी नहीं निकाल सके पैदल मार्च, पुलिस ने रोका

कांग्रेश के बुढ़ाना गेट स्थित कार्यालय में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनाई।...

मेरठ: महंगाई के विरोध में कांग्रेसी नहीं निकाल सके पैदल मार्च, पुलिस ने रोका
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 27 Feb 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेश के बुढ़ाना गेट स्थित कार्यालय में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनाई। इसके बाद जैसे ही महंगाई के विरोध में पैदल मार्च के लिए कांग्रेसी दफ्तर से बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें वही रोक लिया और पैदल मार्च नहीं निकलने दिया।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में संत रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कांग्रेसियों ने संत रविदास के चित्र पर फूल माला अर्पित की और उनका स्मरण किया। इसके बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय से कमिश्नरी तक पैदल मार्च निकालना शुरू किया।

जैसे ही कांग्रेसी दफ्तर से बाहर निकले उन्हें पुलिस ने रोक लिया और पैदल मार्च नहीं निकलने दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेसियों से उनकी मांग से संबंधित ज्ञापन लिया और अस्वस्थ किया कि उनका ज्ञापन भिजवा दिया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें