ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ बुक सेलर एसो. : आशीष धस्माना अध्यक्ष, संजय अग्रवाल महामंत्री बने

मेरठ बुक सेलर एसो. : आशीष धस्माना अध्यक्ष, संजय अग्रवाल महामंत्री बने

मेरठ बुक सेलर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित की गई। इसमें आशीष धस्माना को एसोसिएशन अध्यक्ष और संजय अग्रवाल को...

मेरठ बुक सेलर एसो. : आशीष धस्माना अध्यक्ष, संजय अग्रवाल महामंत्री बने
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Feb 2021 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ बुक सेलर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित की गई। इसमें आशीष धस्माना को एसोसिएशन अध्यक्ष और संजय अग्रवाल को महामंत्री चुना गया। अध्यक्ष आशीष धस्माना ने कहा कि पुस्तक विक्रेताओं, अभिभावों व छात्रों के हित मे कार्य करेंगे। संजय अग्रवाल ने कहा कि मेरठ बुक सेलर एसोसिएशन अनैतिक व्यापार जिसमे नकली पुस्तकों की बिक्री शामिल होगी उसको मान्यता नहीं देगा।

संचालन मंत्री विनय जैन ने किया। कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्षिक आय का लेखा जोखा पेश किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संरक्षक राजीव बत्रा और राजेश गुप्ता ने भी विचार रखे। नए सदस्य निशांत व तरुण का स्वागत किया।

चुनाव अधिकारी राजेश गुप्ता ने सूचना दी कि आगामी जून माह में संस्था की चुनावी सभा व चुनाव प्रस्तावित है। इस पर प्रदीप कुमार व संजय शर्मा ने प्रस्ताव दिया कि वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा पुस्तक विक्रेताओ की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। वर्तमान पदाधिकारियों को आगामी सत्र 2021-23 के लिये पुनः मनोनीत किया जाए। जिसका अनुमोदन दिव्यांश जैन व पवन बत्रा ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े