सारथी संस्था द्वारा बेगमपुल चौराहे पर यातायात सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वहां से आने जाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया।
संस्था सदस्यों ने लोगो को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किए। अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना से बचाव में हेलमेट जितना कारगर सिद्ध होता है। उतना ही इस कोरोना काल में यह कोरोना से भी बचाव में सहायक होता है। भीड़ में पनपने वाले वायरस से भी बचाव करता है। इस दौरान सचिव अशोक शर्मा, महामंत्री रोहित पंवार, आशीष शर्मा, बेगमबाग अध्यक्ष अनीता वर्मा व अपूर्वा प्रकाश खरे मौजूद रहे।