ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनॉर्मल टीश्यूज को नुकसान पहुंचाए बिना ठीक हो सकता है कैंसर

नॉर्मल टीश्यूज को नुकसान पहुंचाए बिना ठीक हो सकता है कैंसर

बुधवार को आईएमए हॉल में एक आम सभा का आयोजन हुआ। इसमें विशेषज्ञों ने कैंसर रेडिएशन पर चर्चा...

नॉर्मल टीश्यूज को नुकसान पहुंचाए बिना ठीक हो सकता है कैंसर
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 28 Jun 2018 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को आईएमए हॉल में एक आम सभा का आयोजन हुआ। इसमें विशेषज्ञों ने कैंसर रेडिएशन पर चर्चा की।

आम सभा में एंक्योलाजी रेडिएशन के विशेषज्ञ डॉ. बीएन संपत ने बताया कि रेडिएशन थेरेपी में बिना नॉर्मल टीश्यूज को नुकसान पहुंचाए कैंसर सेल्स को ठीक किया जा सकता है। डॉ. लांबा ने बताया कि सबसे पहले देखा जाता है कि कैंसर शरीर में किस जगह है, कितनी दूरी पर है और रेडिएशन कहां देना है। जब यह पता चल जाता है तो उसके पास इंप्लांट लगा दिया जाता है और रेडिएशन देकर कैंसर को नष्ट किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर को ठीक किया जा सकता है। आम सभा में आईएमए अध्यक्ष डॉ. मेधावी तोमर, सचिव सुशील गुप्ता, शिशिर जैन, अनिल नौसरान, केएमसी के डायरेक्टर डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. जेवी चिकारा, डॉ. वीरोत्तम तोमर, डॉ. कंचन मलिक, डॉ. उमंग मित्तल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें