मेडिकल अस्पताल, जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री के दौरे की संभावना के चलते दिनभर अलर्ट की स्थिति रही। सुबह से स्टाफ, डाक्टर अपनी डयूटी पर रहे। सभी अपनी वर्दी में थे। विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी। रविवार को छुट्टी के दिन भी प्रशासनिक भवन, एसआईसी कार्यालय खुला रहा।
10 वेंटिलेटर अस्पताल को मिले
रविवार को मेडिकल अस्पताल को दस नए वेंटिलेटर मिल गए हैं। अब मेडिकल अस्पताल में 39 वेंटिलेटर हो गए हैं। इन वेंटिलेटर में से 20 कोविड अस्पताल में संचालित हो रहे हैं और अन्य नॉन कोविड में हैं। अब नए वेंटिलेटर को कोविड अस्पताल में अलग से दस बेड का आईसीयू तैयार किया जाएगा। वेंटिलेटर मिलने से मरीजों को राहत मिल गई है।
मेडिकल परिसर में फिर आ धमके बंदर
मेडिकल परिसर में एक बार फिर बंदर आ गए हैं। कुछ दिन पहले करीब सौ बंदर पकड़े गए थे। इसके बाद से बंदर कम हो गए थे। लेकिन अब दोबारा बंदर आ गए हैं। रविवार को परिसर में निरीक्षण के दौरान डॉ. एसके गर्ग ने नगर आयुक्त को फोन कर बंदरों को पकड़े के लिए कहा। नगर आयुक्त ने जल्द ही टीम भेजकर बंदरों को पकड़ने की बात कही है।