ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेडिकल कालेज बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल

मेडिकल कालेज बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनेगा। इससे मेरठ और आसपास के मरीजों को सुविधा मिलेगी। निजी अस्पतालों...

मेडिकल कालेज बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनेगा। इससे मेरठ और आसपास के मरीजों को सुविधा मिलेगी। निजी अस्पतालों की मनमानी खत्म होगी।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल के सुझाव पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने सुझाव दिया है कि मेरठ मेडिकल कालेज में फिलहाल 290 बेड का कोविड वार्ड है। शासन के आदेश के तहत फिलहाल ओपीडी बंद है। ऐसे में वहां की सभी चिकित्सकों की सेवा कोविड में ली जा सकती है। साथ ही मेडिकल कालेज के सभी वार्ड, अस्पताल को मिलाकर 1000 बेड का कोविड अस्पताल घोषित किया जा सकता है। वर्तमान में मेरठ के साथ ही आसपास के सभी जिलों का लोड मेरठ मेडिकल कालेज में बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में 290 बेड के अस्पताल पर काफी लोड है। 1000 बेड का आदेश होने से काफी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। सांसद ने कहा है कि यदि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली तो वह शासन में बात करेंगे। मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से बात कर अनुमति दिला दी जाएगी।

सांसद के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार

कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हो। सांसद के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही फैसला किया जाएगा। साथ ही एक मॉनिटरिंग कमेटी के गठन का भी प्रस्ताव है

- के.बालाजी, डीएम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें