ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएमडीए की योजनाओं में विकास कार्यों को रफ्तार, 28 के टेंडर छोड़े

एमडीए की योजनाओं में विकास कार्यों को रफ्तार, 28 के टेंडर छोड़े

मेरठ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में विकास कार्यों को रफ्तार दे दी गई है। प्राधिकरण अब इनमें सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, कूड़ा निस्तारण आदि की व्यवस्था करेगा। एमडीए ने ऐसे 28 कामों के टेंडर...

एमडीए की योजनाओं में विकास कार्यों को रफ्तार, 28 के टेंडर छोड़े
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 14 Jun 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में विकास कार्यों को रफ्तार दे दी गई है। प्राधिकरण अब इनमें सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, कूड़ा निस्तारण आदि की व्यवस्था करेगा। एमडीए ने ऐसे 28 कामों के टेंडर छोड़ दिए हैं। अफसरों के मुताबिक टेंडर होते ही इनमें काम शुरू कर दिया जाएगा।

एमडीए में कर्मचारियों की उपस्थिति बढ़ने के साथ ही अब तेजी से काम होने लगे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाटरी कराई गई थी, इनमें एक हजार से अधिक पात्र आवंटियों का चयन किया गया था। इनमें 576 आवंटियों को सरायकाजी में आवास  दिए जाएंगे। इसके अलावा मियावाकी तकनीक के जरिए प्राधिकरण छोटे-छोटे घने जंगल विकसित करेगा, जो ऑक्सीजन पार्क का काम करेंगे। इसके लिए भी टेंडर छोड़े जा रहे हैं, हाल ही में ठेकेदार को तकनीक के बारे में एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने ऑनलाइन ट्रेनिंग दी है।

70 करोड़ से अधिक के टेंडर छोड़े

वेदव्यासपुरी, शताब्दीनगर, लोहियानगर, गंगानगर, गंगानगर एक्सटेंशन आदि में सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, कूड़ा निस्तारण, पौधारोपण, डेंस निर्माण आदि के काम किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण, पार्कों में वृक्षारोपण एवं रखरखाव भी शुरू होगा। एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।

ये हैं मुख्य काम

-प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम बराल परतापुर में 616 ईडब्लूएस भवनों का निर्माण।

-मवाना रोड से किला रोड को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य।

-पल्लवपुरम योजना फेस-1 में शील कुंज से मधुर विहार गेट तक सीवर लाईन डालने का कार्य।

-लोहियानगर योजना पाकेट-एफ बुनकर उद्योग में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य।

-प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम बराल परतापुर में 432 ईडब्लूएस भवनों का निर्माण।

-शताब्दीनगर योजना सेक्टर-1, 5 व 6 में सीवर लाइन, नालियों व रोड साइड पटरी, रोड की सफाई व कूड़ा निस्तारण का कार्य।

-शताब्दीनगर योजना के सेक्टर-1 पॉकेट सी में निर्मित 96 दुर्बल आय वर्ग भवनों में वाह्य विद्युतीकरण का कार्य।

-प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम बराल परतापुर में 384 ईडब्लूएस भवनों का निर्माण।

-ग्राम जटौली के समीप स्थित आर्यन स्कूल के सामने जल निकासी हेतु पुलिया निर्माण व नाले की डिसिल्टिंग का कार्य।

-गांधी उपवन में अवशेष भाग पर पौधरोपण एवं रखरखाव का कार्य।

-मेरठ नगर के विभिन्न स्थानों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना का कार्य।

-लोहियानगर योजना पॉकेट-ए में अवशेष भूखंडों के बाह्य विद्युतीकरण का कार्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें