शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि मनाई
शहीद उधम सिंह चौक पर सरदार उधम सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की...
हस्तिनापुर। शहीद उधम सिंह चौक पर सरदार उधम सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भाजपा जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हस्तिनापुर का रघुनाथ महल भी क्रांति का साक्षी रहा है तथा शहीद योगेंद्र यादव ने कारगिल के युद्ध में देश के लिए शहादत देकर इस ऐतिहासिक भूमि के महत्व को और बढ़ा दिया है। अमर शहीद उधम सिंह व अन्य शहीदों की जयंती व पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके अपने अंदर राष्ट्रभक्ति के भाव को जागृत रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू शर्मा व संचालन एडवोकेट विजय कंबोज ने किया। इस अवसर पर गौरव यादव, अर्जुन नागर, हरेंद्र राठी, पवनेश, मयंक आदि रहे। वहीं समाज सेवी व भाजपा नेता गौरव गुर्जर के नेतृत्व में भी लेागों ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर बालमुकुंद बत्रा‚ मुकेश ठाकुर‚ दर्शन भारद्वाज‚ मनोज अहलावत आदि रहे।