टेक्नोलॉजी के युग पुरुष थे मालवीय: ई.मुनीश कुमार
Meerut News - बुधवार को महामना मालवीय मिशन मेरठ द्वारा पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि डा. आरसी गुप्ता ने युवाओं को प्रेरित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर...

बुधवार को महामना मालवीय मिशन मेरठ शाखा की ओर से पं.मदन मोहन मालवीय की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि डा.आरसी गुप्ताने कहा कि पं.मदन मोहन मालवीय के चरित्र से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पं.मदन मोहन मालवीय की जयंती महमाना मिशन मेरठ शाखा द्वारा बड़ी शिद्दत से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष ई.मुनीश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता रहे। मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ, ई. ओपी शर्मा महासचिव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएचयू का कुल गीत रश्मि कुमार, अंजू वर्मा व अल्पना मित्तल ने गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सतीश चन्द्रा एवं महेश चन्द्रा ने मालवीय के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।