ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 25 लाख तक का लोन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 25 लाख तक का लोन

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में यदि बेरोजगार अपना रोजगार करना चाहते हैं और उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में यदि धनराशि की समस्या आड़े आ रही है कि उसका सरकार समाधान...

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 25 लाख तक का लोन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में यदि बेरोजगार अपना रोजगार करना चाहते हैं और उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में यदि धनराशि की समस्या आड़े आ रही है कि उसका सरकार समाधान करेगी।

हाईस्कूल पास और 18 से 40 वर्ष की आयु के युवक और युवतियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग वीके कौशल तथा सहायक प्रबंधक दिनेश आर्य ने दी। कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल अथवा वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। 25 लाख तक के लोन पर प्रदेश सरकार की ओर से 25 फीसदी की सब्सिडी भी दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने में यदि कोई दिक्कत आ रही है तो अभ्यर्थी 9473507763, 9411617816 तथा 7017125611 पर कॉल करके कार्यालय समय में जानकारी कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें