आरटीई में दाखिले के लिए जारी नहीं हुई चयनितों की सूची
आरटीई के तहत पब्लिक स्कूलों में निर्धन परिवार के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया का मजाक बन गया है। निश्चित तिथि बीतने पर भी चयनित बच्चों की सूची जारी...

आरटीई के तहत पब्लिक स्कूलों में निर्धन परिवार के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया का मजाक बन गया है। निश्चित तिथि बीतने पर भी चयनित बच्चों की सूची जारी नहीं की गई है। इससे अभिभावक खासे परेशान हैं।
बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पब्लिक स्कूलों में 25 फीसद सीटों पर बच्चों के दाखिले के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए थे। इसमें 23 अप्रैल तक आवेदन करने वालों का दाखिले के लिए चयन किया जाना था। लेकिन निश्चित तिथि बीतने पर भी आवेदन करने वाले बच्चों के चयन के लिस्ट जारी नहीं की गई है।
अभिभावक अमित वर्मा ने बताया कि चयनित की सूची कब जारी होगी, इसके बारे में पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। अभिभावक रमेश कुमार ने बताया कि 20 फरवरी के बाद आवेदन करने वालों में से चयनित की सूची 3 अप्रैल को जारी हुई थी। लेकिन इसमें फार्म रिजेक्ट कर दिया गया। काफी संख्या में आवेदनों को कैंसिल किया जा रहा है। 3 अप्रैल को जारी हुई चयनित की सूची में से करीब 3000 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। अब दूसरी सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए इन्हीं में से अधिकतर आवेदकों ने आवेदन किया हुआ है। वेबसाइट पर आवेदन करते समय यह पता करना भी मुश्किल है कि कौन सा स्कूल मान्य है और कौन सा अमान्य है। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित की सूची जारी की जाने वाली है। अबकी बार पिछले साल से अधिक दाखिले कराए जा रहे हैं।
