शराब कांड : आरोपियों ने मिर्जापुर से खरीदी थी शराब
पुलिस ने डूंगर के शराब कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि शराब को मिर्जापुर से खरीदा गया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज...
पुलिस ने डूंगर के शराब कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि शराब को मिर्जापुर से खरीदा गया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।
गांव डूंगर निवासी सचिन उर्फ उदल सिंह पुत्र हरफूल गांव में प्रधान पद के चुनाव को देखते हुए कई महीने से शराब बांट रहे थे। सोमवार और मंगलवार को शराब की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। तीन मौतों से गांव में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य नामजद आरोपी सचिन समेत पिता हरफूल सिंह, चाचा सुखपाल और उसका बेटा अनुज गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर शराब बरामद की गई है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि उसने शराब गांव मिर्जापुर से खरीदी थी। पीड़ितों के घर लगा नेताओं का जमावड़ा रोहटा। डूंगर के जहरीली शराब कांड को लेकर तीसरे दिन भी गांव में राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र भी मौजूद रहे। इसके अलावा रालोद नेता राजकुमार सांगवान भी दल बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए आरोप लगाया कि ये सब सरकार की मिलीभगत से धंधे चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी भूमिका आबकारी विभाग की रही है। वहीं अजगर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महक सिंह ने भी पीड़ितों को सांत्वना दी। देर शाम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला आदि भी पीड़ितों से मुलाकात की।
