Learn Sanskrit on WhatsApp from home during holidays छुट्टियों में घर से व्हाट्सएप पर सीखिए संस्कृत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLearn Sanskrit on WhatsApp from home during holidays

छुट्टियों में घर से व्हाट्सएप पर सीखिए संस्कृत

Meerut News - कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को तमाम तरह की गतिविधियों से जोड़ते हुए कुछ नया करने की कोशिश हो रही है। मेरठ में संस्कृत भारती ने इन छुट्टियों में लोगों को घर बैठे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 March 2020 01:12 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टियों में घर से व्हाट्सएप पर सीखिए संस्कृत

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को तमाम तरह की गतिविधियों से जोड़ते हुए कुछ नया करने की कोशिश हो रही है। मेरठ में संस्कृत भारती ने इन छुट्टियों में लोगों को घर बैठे संस्कृत सीखने की पहल शुरू की है। व्हाट्सएप पर सिखाई जा रही संस्कृत में फिलहाल आंध्र प्रदेश की महिला और विवि कैंपस के प्रोफेसर-इंजीनियर जुड़े हुए हैं। संस्कृत के लिए व्हाट्सएप पर हर रोज दो घंटे क्लास चलती है।

मेरठ में संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री डॉ. नरेंद्र पांडेय ने यह पहल शुरू की है। 'घर बैठे संस्कृत सीखें' की इस पहल के लिए फेसबुक पर संस्कृत सीखने के इच्छुक लोगों से निर्धारित नंबर पर मैसेज मांगा गया और इसके बाद मेरठ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी कई लोग संस्कृत सीखने के लिए इस मुहिम का हिस्सा बन गए। पांडेय के अनुसार फिलहाल 25 लोग संस्कृत सीख रहे हैं। इममें आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से वरलक्ष्मी भी शामिल हैं। व्हाट्सएप ग्रुप पर 12 से दो बजे तक जारी इस क्लास में अभ्यर्थियों को संस्कृत शब्दावली और संभाषण की कला सिखाई जा रही है। ग्रुप में तय समय पर प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। यदि बीते दिन के कंटेंट पर अभ्यर्थियों की कोई जिज्ञासा है तो वे प्रश्न पूछ सकते हैं। डॉ.पांडेय के अनुसार संस्कृत सीखने के लिए अनेक लोग आगे आ रहे हैं। चूंकि, छुट्टियां हैं ऐसे में वे इसका फायदा उठाकर संस्कृत सीखना चाहते हैं।

आप भी ऐसे जुड़ सकते हैं क्लास से

मेरठ। पांडेय के अनुसार जो व्यक्ति व्हाट्सएप पर संस्कृत क्लास से जुड़ना चाहते हैं वे 9411025012 पर मैसेज भेज सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति के मैसेज के आधार पर उसे ग्रुप में जोड़ लिया जाएगा और हर रोज 12 बजे से दो बजे तक की क्लास में शामिल होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।