ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठलीक हुई पाइपलाइन, लोगों के घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

लीक हुई पाइपलाइन, लोगों के घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

नगर पालिका से चंद कदम की दूरी पर तहसील मोड़ के निकट स्थित लीक हुई पाइपलाइन के चलते  लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। पाइपलाइन की मरम्मत की...

लीक हुई पाइपलाइन, लोगों के घरों में पहुंच रहा दूषित पानी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 16 Sep 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका से चंद कदम की दूरी पर तहसील मोड़ के निकट स्थित लीक हुई पाइपलाइन के चलते  लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। पाइपलाइन की मरम्मत की बजाए उस पर बोरी डालकर खानापूर्ति कर दी गई। दिनभर लीक पाइपालाइन से पानी की बर्बादी होती रही। लोगों से ईओ से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है।

बता दें कि दो दिन पूर्व तहसील मोड़ के निकट नगर पालिका की पाइपलाइन फट गई थी। उसकी मरम्मत की गई, लेकिन पाइप की लीकेज बंद नहीं हो पाई। लीक पाइप से दिनभर हजारों लीटर स्वच्छ पानी बह गया। पालिका कर्मचारियों ने पाइप की मरम्मत करने की बजाय उस पर बोरी बांधकर केवल खानापूर्ति कर दी। उधर, लोगों के घरों में लीक पाइपलाइन के कारण दूषित पानी पहुंचने लगा, जिसके चलते लोगों को दिनभर स्वच्छ पानी के लिए तरसना पड़ा। लोगों ने पालिका ईओ अमिता वरुण से इसकी शिकायत कर फटी पाइपलाइन को ठीक कराने की मांग की। ईओ न समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें