मजदूर की बेटी ने डब्ल्यूएमसी में जीता गोल्ड
बंगाल में आयोजित डब्ल्यूएमसी प्रतियोगिता में सकौती गांव निवासी मजदूर की बेटी रितिका खोबे ने गोल्ड जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 12 Jul 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें
दौराला। बंगाल में आयोजित डब्ल्यूएमसी प्रतियोगिता में सकौती गांव निवासी मजदूर की बेटी रितिका खोबे ने गोल्ड जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है।
रितिका ने प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ियों को पछाड़कर पदक जीता। बेटी की सफलता पर उसके परिवार और गांव में खुशी की लहर है। रितिका ने कहा कि उसे अपने परिवार और गांव का पूरा सपोर्ट मिला है तभी यह मंजिल हासिल हुई है। उसका सपना ओलंपिक में गोल्ड लाकर देश का नाम रोशन करने का है। वहीं रितिका के पिता दीपक खोबे ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को खेल और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि लड़की और लड़कों में फर्क है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
