ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर भी बंद

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर भी बंद

कलक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा कंट्रोल सेंटर के डिप्टी कलक्टर के कोरोना संक्रमित आ जाने के कारण किया गया...

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर भी बंद
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Sep 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

कलक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा कंट्रोल सेंटर के डिप्टी कलक्टर के कोरोना संक्रमित आ जाने के कारण किया गया है।

कंट्रोल सेंटर प्रभारी एडीएम(एलआर) सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि अगले 48 घंटे के लिए डीएम के निर्देशानुसार सेंटर को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल सेन्टर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मोबाइल से सूचना आदि प्राप्त करने को कहा गया है। 48 घंटे में सेन्टर को सैनिटाइज कराया जाएगा। एहतियात और गाइडलाइन के तहत ही बंद किया गया है।

-----------------------

आए थे ड्यूटी करने, निकल गए पॉजिटिव

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात डिप्टी कलक्टर सोमवार की सुबह ड्यूटी करने आए थे। उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी। इस कारण उन्होंने जां च कराया। जांच में जैसे ही पता चला कि वे पॉजिटिव हैं तो सेंटर में हड़कंप मच गया। डिप्टी कलक्टर को इलाज के लिए भेज दिया गया। डीएम और अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें