KMC Hospital Hosts Health Fair and Blood Donation Camp with Free Medical Services स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsKMC Hospital Hosts Health Fair and Blood Donation Camp with Free Medical Services

स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

Meerut News - केएमसी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। नि:शुल्क जांच, परामर्श और दवाई का वितरण हुआ। हार्ट, आंख और हड्डियों की जांच की गई। केएमसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

केएमसी हॉस्पिटल में बुधवार को स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर लगा। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शिविर में केएमसी संस्थान द्वारा गोद लिए गांवों के लोगों की भी जांच की गई। रोगों एवं ऑपरेशन से संबंधित नि:शुल्क परामर्श, मुख्य जांच एवं निःशुल्क दवाई का वितरण हुआ। हार्ट, आंख, हड्डियों में कैल्शियम की निःशुल्क जांच की गई। लोगों को केएमसी हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इसके माध्यम से लोगों को सामान्य से आधी दरों पर उपचार दिया जाएगा। इस कार्ड की वैधता एक वर्ष होगी। शिविर में डॉ. राजीव जैन ने नाक-कान व गला, डॉ. गगन खरे व डॉ. निधि खरे ने दांत, डॉ. रजनी ने फिजियो, डॉ. अनुमेहा ने सामान्य और डॉ. मनोज पाल व डॉ. निधि ने कैसर की जांच की। डॉ. सुनील गुप्ता ने लोगों को तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। डॉ. तनय गर्ग समेत पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।