ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठगन्ना भवन में गरजे किसान, चढ़ाई भट्ठी

गन्ना भवन में गरजे किसान, चढ़ाई भट्ठी

मंडल स्तर पर सुरक्षण बैठक कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को किसानों ने गन्ना किसान संघर्ष समिति किनौनी के बैनर तले गन्ना भवन पर डेरा डाल दिया। भवन परिसर में ही खाना पकाने के लिए भट्ठी चढ़ा...

गन्ना भवन में गरजे किसान, चढ़ाई भट्ठी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 05 Sep 2019 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

मंडल स्तर पर सुरक्षण बैठक कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को किसानों ने गन्ना किसान संघर्ष समिति किनौनी के बैनर तले गन्ना भवन पर डेरा डाल दिया। भवन परिसर में ही खाना पकाने के लिए भट्ठी चढ़ा दी गई। उन्होंने किनौनी शुगर मिल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस बीच समझाने आए अधिकारियों से गहमागहमी भी हुई। धरने की अगुवाई बिजेंद्र प्रमुख ने की।

मंडल स्तर पर सुरक्षण बैठक लखनऊ में आयोजित होती आ रही है। किसानों का कहना है कि लखनऊ आने-जाने का खर्च उठाने के अलावा काफी समस्याएं पेश आ रही हैं, इसलिए सुरक्षण बैठक को मंडल स्तर पर कराया जाए। कहा कि पर्ची कैलेंडर और पर्ची वितरण की व्यवस्था में सुधार लाया जाए। नए क्रय क्रेंदों की स्थापना करके किसानों को सहूलियत दी जाए। चीनी मिलों द्वारा उत्पादित बायो कम्पोस्ट किसानों को मुफ्त में किया जाना चाहिए। लाभकारी गन्ना मूल्य निर्धारण सीजन 2019-20 के लिए गन्ना मूल्य न्यूनतम 400 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए। वक्ताओं ने किसानों को संबोधित करते हुए एकजुटता के साथ हक की लड़ाई लडने का आह्वान किया। इस बीच समझाने की कोशिश करने पर अधिकारियों के साथ किसानों की गहमागहमी हुई। इलम सिंह, कुंवरपाल सिंह, जंग बहादुर, सोहनपाल, नीरज नेक, सुशील स्तवाई, पीतम सिंह पूर्व चेयरमैन, सुभाष प्रधान, लीलू त्यागी, सुखपाल सिंह, संदीप रोहटा, श्रीपाल धामा, पंडित डोरीलाल, ओमकार मालिक, कंवरपाल प्रधान मीरपुर, सोहनपाल प्रधान, यतेंद्र रसूलपुर, राजपाल दरोगा, हरपाल सिंह चिंदौड़ी, वीरेंद्र कल्याणपुर, बबलू प्रधान चोबला, मदन रोहटा, जगत सिंह राठी, पपू त्यागी, हरवीर सिंह करनावल, गजेंद्र दबथुवा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें