Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBrave Stories of Kargil War Heroes Move the Audience in Meerut

जांबाज जवानों के वीरता के किस्से सुन भावुक हुए लोग

कारगिल युद्ध के शौर्यपूर्ण किस्से ने मेरठ में श्रोताओं को भावुक किया। सैनिकों ने देश की एकता, सेना का साहस और शौर्य का जज्बा प्रकट किया। कारगिल विजय रजत जयंती समारोह में शामिल सेना अधिकारियों ने...

जांबाज जवानों के वीरता के किस्से सुन भावुक हुए लोग
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 Aug 2024 08:14 PM
हमें फॉलो करें

मेरठ। कारगिल युद्ध में सीमा पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले जाबांज जवानों की शौर्य गाथा सुनकर श्रोता भावुक हो उठे। सैनिकों ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों से रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। पराक्रम गाथा सुनने के बाद श्रोताओं ने तालियां बजाते हुए जांबाज सैनिकों को सेल्यूट किया। मौका था सुभारती विवि में सोमवार को हुए कारगिल विजय रजत जयंती समारोह का। सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में परफार्मिंग आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने कहा कि कारगिल विजय पाने में शहीद वीर जवानों की याद अमिट बनाने के साथ कारगिल युद्ध की गाथा सुनने को यह समारोह हो रहा है। कुलपति ने कहा कि कैंपस में कारगिल शहीदों की स्मृति में ‘कारगिल शहीद स्मृति उपवन‘ है। देशवासियों का कर्तव्य है कि वे शहीद सैनिक के परिजनों को सम्मान दें और उनकी सहायता करें। कारगिल विजय देश की एकता, सेना के साहस और शौर्य की याद दिलाता है।

समारोह में ले. कर्नल राजीव घोष, ब्रिगेडियर विक्रम शेखावत, कर्नल दीपक रामपाल, ग्रुप कैप्टन एम.याकूब, विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी, कर्नल सतीश त्यागी और ले.कर्नल डॉ. एनके आहूजा ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा सुनाई। सैन्य अधिकारियों ने कारगिल क्षेत्र का नक्शा, फोटो एवं युद्ध के दौरान की कुछ वीडियो प्रदर्शित करके भारतीय सेना की गौरवशाली विजय गाथा को सामने रखा।

मेजर जनरल रवीन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के हौंसले आसमान की बुलंदियों से ऊंचे हैं और हर सैनिक भारत माता की दुश्मनों से रक्षा करने हेतु तत्पर है। उन्होंने सुभारती विवि में कार्यरत सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शहीदों के परिजनों एवं उनके बच्चों के लिए दी जा रही चिकित्सा एवं शिक्षा योजनाओं की प्रशंसा की। सुभारती समूह संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि भारतीय सेना देश की आन-बान-शान है। सुभारती हमेशा भारतीय सेना के सम्मान हेतु तत्पर है। डॉ. अतुल कृष्ण ने कारगिल युद्ध में शामिल रहे जवानों एवं शहीदों के परिजनों का विवि पहुंचने पर आभार प्रकट किया। सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने कहा कि कारगिल विजय रजत जयंती समारोह में अमर शहीदों के परिजनों एवं कारगिल युद्ध के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। विवि भारत को अखण्ड राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। सीईओ डॉ. शल्या राज, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविंद्र, कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णा मूर्ति, प्रति-कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, डॉ. एचएस मिन्हास, डॉ. निखिल श्रीवास्तव, डॉ. पिन्टू मिश्रा, डॉ. वैभव गोयल भारतीय, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. जासमीन आनंदाबाई, डॉ. अभय शंकरगौड़ा, डॉ. मनोज कपिल, डॉ. शिव मोहन, डॉ. एससी थलेड़ी, निदेशक पीपीडी ई. आकाश भटनागर, समीर सिंह, राज कुमार सागर मौजूद रहे। संचालन डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. निशा सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें