सरधना। संवाददाता
दबथुवा गांव के कपिल शर्मा ने पैरा नौकायन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। रविवार को गांव पहुंचने पर कपिल का जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया।
नेशनल स्तर पर आयोजित पैरा नौकायन 14बी प्रतियोगिता में दबथुवा के कपिल शर्मा ने 200 मीटर में प्रतिभाग किया था। इसमें उसका प्रदर्शन शानदार रहा। दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। उसके इस प्रदर्शन का इनाम भी उसे साथ में ही मिल गया। उसने इंडियन कैंप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। रविवार दोपहर वह गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। प्रतीक चिह्न देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कपिल शर्मा, नकुल देव, मोहित शर्मा, आदेश कसाना, रविंद्र कुमार, राजपाल पारवा, सुन्दर कश्यप, जगेंद्र चौधरी आदि रहे।