ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

सोमदत्त विहार के फेज-2 स्थित शंकर वाटिका पार्क में संगीतमयी श्रीमद्भागवतकथा की शनिवार को कलश यात्रा से शुरुआत...

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 11 Mar 2018 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमदत्त विहार के फेज-2 स्थित शंकर वाटिका पार्क में संगीतमयी श्रीमद्भागवतकथा की शनिवार को कलश यात्रा से शुरुआत हुई।

कलश यात्रा सोमदत्त विहार के फेज 1, 2 और फेज 3 सहित जागृति विहार से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में रवि बैंड के गायक भक्ति गीत गाते चल रहे थे। यात्रा में फूलों की बग्गी पर गुरुग्राम से आए महामंडलेश्वर धर्मदेव और कृपापात्र शिष्य संजीव शास्त्री थे। पहले दिन कथा का पूजन यज्ञमान विपिन त्यागी, दिलबाग बांगा, शशि तोमर, सुनील त्यागी और संजीव कंवर ने किया। कथा के पहले दिन कथावाचक संजीव कुमार ने कहा कथा वाचक संजीव कुमार ने कहा कि सत्संग से जुड़ना पुण्य कर्मों का ही फल है। कहा कि यदि मन साफ और सच्चा है तो हरि खुद आपके पास आ जाते हैं। भागवत कथा के आयोजक विपिन त्यागी, दिलबाग बांगा ने कहा कि यह कथा 17 मार्च को पूर्णाहुति के बाद विश्राम लेगी। इसके बाद भंडारा में श्रद्धालु प्रसाद लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें