गौतमबुद्धनगर को हराकर बागपत बना कबडडी चैम्पियन
दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में चल रही 44वीं जूनियर राज्यस्तरीय जोन कबड्डी प्रतयोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल में बागपत ने...
सरधना। संवाददाता
दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में चल रही 44वीं जूनियर राज्यस्तरीय जोन कबड्डी प्रतयोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल में बागपत ने गौतमबुद्धनगर को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
रविवार को दिन में लीग मैच खेले गए। दोपहर में सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के बीच हुआ। इसमें गौतमबुद्धनगर ने 42-26 के बड़े अंतर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल बागपत और बुलंदशहर के बीच हुआ जिसमें बागपत ने 32-15 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। शाम में बागपत और गौतमबुद्धनगर के बीच फाइनल हुआ। बागपत ने 32-14 से शानदार जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी नितिन तोमर का अनिल चौधरी दबथुवा ने स्वागत किया। नितिन तोमर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और अच्छी भावना के साथ मैदान में उतरकर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। इस मौके पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष पवन गोयल, जिला सचिव कबड्डी संघ मेरठ जोगेंद्र चौधरी, सतेंद्र बागपत, अजय शर्मा, राज सिंह नागर, राकेश शर्मा, ओमसिंह वर्मा, रामपाल सिंह, अनिल चौधरी, सुनील कुमार, तेजवीर प्रधान, कृष्णपाल प्रधान, मलूक दबथुवा, ओमकरण, सचिन, कोपिंद्र, योगेश तोमर आदि रहे।
