निलंबन के विरोध में उतरा जूनियर इंजीनियर संगठन, ज्ञापन दिया
Meerut News - जूनियर इंजीनियर संगठन ने अवर अभियंता सतीश कुमार मौर्य और श्रीकांत के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और निलंबन को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि तकनीकी...

अवर अभियंता सतीश कुमार मौर्य और श्रीकांत के निलंबन की कार्यवाही के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन ने शनिवार को प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अधीक्षण अभियंता शहर को जूनियर इंजीनियर संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। कहा निलंबन कार्यवाही को वापस लिया जाए। जूनियर इंजीनियर संगठन जिलाध्यक्ष गुरुदेव एवं सचिव रविंद्र कुमार ने बताया राजस्व वसूली कम होने एवं एकमुश्त समाधान योजना के लागू होने से सभी तकनीकी विंग को डिस्कनेक्शन के लिए आदेशित कर दिया गया। रिफॉर्म प्रक्रिया के अंतर्गत तकनीकी विंग में 11 केवी अनुरक्षण, मरम्मत तथा 33 केवी अनुरक्षण मरम्मत के एक-एक अवर अभियंता पर पांच से आठ उपकेंद्रों का चार्ज है। कंज्यूमर की समस्याओं का समाधान भी समय से नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में राजस्व वसूली एवं एकमुश्त समाधान योजना प्रभावित होना स्वाभाविक है। जिन दोनों अवर अभियंताओं को निलंबित किया गया है उसमें से एक और अभियंता की ड्यूटी अधिशासी अभियंता साउथ जोन विपिन कुमार द्वारा पांच दिनों के लिए मेरठ महोत्सव में लगाई गई थी। दूसरे अवर अभियंता की ड्यूटी शिवमहापुराण शताब्दी नगर सेक्टर-4 में लगाई थी। इस प्रकार अवर अभियंताओं को दूसरा कार्य आवंटित कर और एकमुश्त समाधान योजना में प्रोग्रेस नहीं करने के लिए निलंबित करना गलत है। प्रचार सचिव मनोज कुमार बिंद, आरए कुशवाहा ने कहा कि संगठन इसका विरोध करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।