मवाना थाने से लेकर फलावदा तिराहे तक हटवाया अतिक्रमण
Meerut News - मवाना में रविवार को नगर पालिका और पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों के चालान किए गए और दुकानदारों को चेतावनी दी गई। मवाना नगर में सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की...

मवाना। नगर पालिका व मवाना थाने की पुलिस के संयुक्त रूप से रविवार को चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन दर्जनों वाहनों के चालान किए। नगर पालिका के सफाई नायक के साथ कर्मचारियों की टीम और एसएसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार शाम पांच बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान मवाना थाने से लेकर फलावदा तिराहे तक चला। पुलिस ने सड़क पर और किनारे पर खड़े दर्जनों वाहनों के चालान काटे और कई दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के चालान किए जाएंगे और सड़क किनारे खड़ी ठेलियों का सामान जब्त किया जाएगा।
मवाना नगर के मुख्य मार्ग पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण के चलते रोजाना हाईवे पर जाम के हालात रहते है। कई-कई घंटे काफी लंबा जाम लगता है। वहीं प्राइवेट व रोडवेज बसों द्वारा कहीं भी बस रोककर सवारी उतारने तथा बैठाने के कारण भी नगर में जाम की समस्या बनी रहती है। हाईवे किनारे वाले दुकानदार कहते है कि थाने से लेकर सुभाष चौक तक रोजाना वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मवाना नगर में प्रत्येक रविवार को नगर पालिका व पुलिस के संयुक्त अभियान में अतिक्रमण हटवाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




