एटीएस के पहरे में जलाभिषेक, चप्पे चप्पे पर पुलिस
एटीएस के पहरे में जलाभिषेक, चप्पे चप्पे पर पुलिस
बाबा ओघड़नाथ मंदिर में सुबह एटीएस के पहरे में जलाभिषेक शुरू हुआ। हाजरी का जल चढ़ाने वालों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। मंदिर के गर्भ गृह से लेकर पूरे परिसर में पुलिस द्वारा हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।
सुबह दिन निकलते ही डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ओघड़नाथ मंदिर पहुंच गए और पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर जगह जगह लगे पुलिसकर्मियों से बात की और फीडबैक लिया। इसके बाद दोनों अफसर सीधे कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। काफ़ी देर दोनों अफसरों ने मंदिर में रहकर पूरे इंतजाम परखे। पुलिस और प्रशासन के अलग अलग अफसरों को यहां लगाया गया है जो शिव भक्तों की समस्या का भी समाधान कर रहे हैं। कतार लगाने से लेकर गर्भ गृह के भीतर की व्यवस्था भी सादे कपड़ो में मौजूद महिला व पुरुष कर्मी संभाल रहे हैं। चौदस के जल को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं। एल आई यू समेत कई ख़ुफ़िया एजेंसीज भी मंदिर की गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।