सम्यक दर्शन के आठ अंगों का पालन करना अनिवार्य
कमला नगर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य श्री ज्ञान भूषण महाराज ने बुधवार को अमृतवर्षा की। आचार्य श्री ने मंगल प्रवचन करते हुए कहा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 25 Aug 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें
कमला नगर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य श्री ज्ञान भूषण महाराज ने बुधवार को अमृतवर्षा की। आचार्य श्री ने मंगल प्रवचन करते हुए कहा कि जीव को सम्यक दर्शन की प्राप्ति करने के लिए दर्शन विशुद्धि भावना को अपनाना बहुत जरूरी है। सम्यक दर्शन के आठ अंगों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने अमूढ़दृष्टि अंग, उपगूहन अंग, स्थितिकरण अंग, प्रभावना अंग व वात्सल्य अंग का वर्णन किया। मुनि संघ प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि सभी कार्यक्रम भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न किए गए। इस मौके पर प्रवीण जैन, वीरेंद्र जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन, सर्वेश जैन, संजय जैन का सहयोग रहा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
