लौह पुरुष की जयंती मनाई
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सोमवार को जगह-जगह राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में...
परीक्षितगढ़, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सोमवार को जगह-जगह राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई।
शताक्षी कॉलिज आफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन मोनू तोमर ने सरदार पटेल के बारे में विस्तार से बताया और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। बताया कि उन्होंने अनेक रियासतों को भारत में मिलाने का कार्य किया था। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सलीम अहमद, डॉ. वीरेन्द्र, चन्द्रराज, अनिल, आकांक्षा शर्मा, सोनम आदि रहीं। वहीं, रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा हुई। प्रधानाचार्य विपिन भारद्वाज और उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों को राष्ट्रीय एकता को प्रेरित किया। वहीं, रन फॉर यूनिटी को प्रधानाचार्य ने रवाना किया। इस मौके पर बीडीओ विक्रम सिंह, एडीओ कमल सिंह, प्रवेश कुमार आदि रहे। इस मौके पर आशा शर्मा, सत्यजीत सिंह, शोभा गर्ग, अर्जुन सिंह आदि रहे।
