
ट्रांसपोर्टनगर में गंगा जल प्रोजेक्ट पर बैठी जांच
संक्षेप: Meerut News - वार्ड 35 के ट्रांसपोर्टनगर में गंगा जल प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। पार्षद पूनम गुप्ता ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उसने खुदाई की मिट्टी बेची और नाली का पानी टैंक में जा रहा है, जिससे...
वार्ड 35 अंतर्गत ट्रांसपोर्टनगर में गंगा जल प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की शिकायत पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने जांच का आदेश दिया है। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पार्षद पूनम गुप्ता ने शिकायत की कि उनके वार्ड के ट्रांसपोर्टनगर में गंगाजल का प्रोजेक्ट चल रहा है। ठेकेदार काम कर रहा है तो उसने खुदाई में जो मिट्टी निकाली थी उसे बेच दिया। अब नाली के कीचड़ से भराव कर रहा है। पानी भरने के लिए जो टैंक बनाया है वह बनते बनते चारों तरफ से टूट चुका है। आसपास की नालियों का पानी टैंक के अंदर जा रहा है, जिसमें गंगाजल का पानी दूषित हो जाएगा।

नगर आयुक्त से जांच करा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




