ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा के भाई की 60 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा के भाई की 60 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

इंटरनेशनल गोतस्कर अकबर बंजारा के परिवार पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मेरठ में गैंगस्टर के तहत 20 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद...

अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा के भाई की 60 लाख की प्रॉपर्टी जब्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Nov 2022 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। इंटरनेशनल गोतस्कर अकबर बंजारा के परिवार पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मेरठ में गैंगस्टर के तहत 20 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद अब बिजनौर के नगीना में कार्रवाई की गई है। यहां पुलिस-प्रशासन ने 60 लाख कीमत की करीब 1.275 हेक्टेयर जमीन को जब्त किया है। इस 15 बीघा जमीन की वास्तविक कीमत करीब एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस गिरोह के सदस्यों की भी प्रॉपर्टी गैंगस्टर में जब्त करेगी।

फलावदा निवासी अकबर बंजारा इंटरनेशनल गोतस्कर था। अकबर बंजारा और उसके भाई सलमान की पुलिस अभिरक्षा में असम में 18 अप्रैल 2022 को उग्रवादी हमले में गोली लगने से मौत हो गई थी। 13 अप्रैल को आरोपियों को मेरठ पुलिस ने पकड़ा था। दोनों पर असम पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया था, इसलिए आरोपियों को असम पुलिस के हवाले किया गया।

रिमांड के दौरान जब आरोपियों को पुलिस टीम इलाके में लेकर निकली, उसी समय उग्रवादियों ने हमला कर दिया और दोनों गोतस्कर मारे गए। अकबर बंजारा और उसका गिरोह देश से गोवंश की तस्करी कर बांग्लादेश सप्लाई करता था। इसी धंधे से करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई थी। मेरठ पुलिस ने अकबर बंजारा के गिरोह को रजिस्टर्ड किया और गैंगस्टर की कार्रवाई की।

चार दिन पहले अकबर बंजारा और उसके परिवार के नाम पर दर्ज करीब 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को फलावदा और बहसूमा में जब्त किया गया। सोमवार को बिजनौर के नगीना में कार्रवाई की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह के सरगना शमीम बंजारा की कुछ जमीन बिजनौर में है। सोमवार को सीओ मवाना आशीष कुमार, तहसीलदार नगीना बिजनौर अवनीश त्यागी, बहसूमा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह और बढ़ापुर निरीक्षक अनुज कुमार तोमर फोर्स के साथ इस जमीन पर पहुंचे। पुलिस ने खुलासा किया कि गैंगलीडर शमीम बंजारा पुत्र पीरू बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारान फलावदा ने साथियों मोहम्मद बाबू खान निवासी फलावदा, रंजीत छिपी निवासी मलियाखुर्द तलबंडी सलेम जालंधर, इकबाल निवासी संभलहेड़ा मीरापुर मुजफ्फरनगर ने मिलकर अवैध धन अर्जित किया और बिजनौर के मिठेपुर बढ़ापुर में फर्म एए बंजारा प्राइवेट लिमिटेड नाम से जमीन खरीदी। इसी 60 लाख रुपये कीमत की 15 बीघा जमीन को जब्त करते हुए यहां पुलिस-प्रशासन ने बोर्ड लगा दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें