शनिवार को सरधना तहसील में जनकल्याण सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजीकरण करने वाले पात्र लोगों की भीड़ उमड़ी। विधायक संगीत सोम भी शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में आए लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने का आह्वान किया।
शिविर में दिवांग जन सशक्तिकरण विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रमविभाग व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग स्टॉल लगाए। इसमें पात्र लोगों ने योजनाओं की जानकारी लेकर अपने पंजीकरण कराए। एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने बताया कि शिविर में वृद्धा पेंशन के लिए 19, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 90, विकलांग पेंशन के लिए 29, ट्राइसाइकिल के लिए चार, हाथ की छड़ी के लिए दो लोगों ने, प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए 11 लोगों ने आवेदन किया। विधायक संगीत सोम ने शिविर में पहुंचकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही अधिकारियों को पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कहा। एसडीएम अमित कुमार भारती, मोहित बजरंगी, राजीव जैन, शिवा तिवारी, कुलदीप, राकेश राणा, दीपक अरोरा, प्रवीण जैन, अजय सैनी, प्रदीप कुमार, कार्तिक, गौरव त्यागी, अंकित शर्मा, सचिन खटीक, कुलदीप त्यागी आदि थे।