ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठइंद्रधनुष अभियान शुरू, बच्चों को लगेंगे टीके

इंद्रधनुष अभियान शुरू, बच्चों को लगेंगे टीके

मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगला बट्टू में पोलियो की खुराक पिलाकर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता ने किया। अभियान के...

इंद्रधनुष अभियान शुरू, बच्चों को लगेंगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 03 Dec 2019 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगला बट्टू में पोलियो की खुराक पिलाकर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता ने किया। अभियान के तहत डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला),रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया विभाग द्वारा टीकाकरण को किए गए सर्वे में 1498 गर्भवती महिलाएं और 7529 बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिन्होंने सभी टीके नहीं लगवाए हैं। मिशन इन्द्रधनुष के तहत इन सभी को टीके लगाए जाएंगे। जिले में दौराला, जानीखुर्द, माछरा, परीक्षितगढ़, रजपुरा, भावनपुर, हसनपुर सीएचसी और मेरठ के 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि इन्द्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है। पहला लेफ्ट आउट- जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप आउट-ऐसे बच्चे जिन्होंने एक-दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाए। अभियान चार चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 2 दिसम्बर, दूसरा 6 जनवरी 2020, तीसरा 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें