ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठधूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

युवा एकता मंच की ओर से ब्लाक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सैनिकों ने किया। इस दौरान सभी ने शहीदों को नमन...

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 17 Aug 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

युवा एकता मंच की ओर से ब्लाक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सैनिकों ने किया। इस दौरान सभी ने शहीदों को नमन किया। सेवानिवृत्त सैनिक सतपाल, महमूद, चंद्रपाल, लोकेन्द्र, सुमनपाल, संजय अमरदीप, प्रशांत, हारून, बिट्टू आदि रहे। जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर में प्रधानाचार्य जय भगवान यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर हेम सिंह वर्मा, सुरेश, राजरानी, सरोज नीरज, युगराज शर्मा आदि रहे। किसान इंटर कॉलेज रसूलपुर मढ़ी में प्रधानाचार्य रेखा मलिक, रासना स्थित एसएसएसएस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य केपी सिंह, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रोहटा में प्रबंधक संदीप चौधरी, थाने में थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, सीएचसी में डॉ. अमर सिंह, ब्लॉक कार्यालय पर बीडीओ राजीव वर्मा, चौधरी ईलम सिंह अकादमी सतवाई में प्रबंधक हरेंद्र सिंह, पुटख़ास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुदेश राणा, एसडीएम पब्लिक स्कूल मीरपुर में प्रधानाचार्य रेखा सोलंकी खिवाई चौकी पर दरोगा सुभाष चंद्र ने ध्वजारोहण किया।बहसूमा। स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में सचिव जगदीश त्यागी, प्रधानाचार्य दीपक राजपूत ने ध्वजारोहण किया। कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, शिल्पा त्यागी, गुलाब सिंह, विनीता रस्तोगी, विनित त्यागी आदि रहे। श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व जिपं सदस्य विपेन्दर सुधा बाल्मीकि, प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य भावना चौधरी, रीता मित्तल, पूजा गुप्ता, कुमारी पूजा, निशा, कुमारी स्वीटी, रूपा, कुमारी सोनम, विशाखा, सरिता, इकरा आदि रहे। रामराज स्थित बालशिशु मंदिर स्कूल में भाजपा नेता आजाद बंसल, प्रबंधक दिशा बंसल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा, मोनू बंसल आदि रहे। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन विनोद चाहल, ईओ नवीन राय ने ध्वजारोहण किया। सदरपुर स्थित बालचंद्रानन्द इंटर कॉलेज, श्रीस्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, डीमोंटफोर्ट एकेडमी, ज्ञानश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन सदरपुर, चौधरी चरण सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, बहसूमा थाना, बटावली स्थित सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल और नवजीवन इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया।सरूरपुर। थाना सरूरपुर में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, सीएचसी सरूरपुर पर डॉ. ओपी जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। भूनी स्थित कदम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या डॉ. पारूल चौधरी और प्रबंधक संजीव चौधरी ने ध्वजारोहण किया। सरूरपुर गांव में भारतीय मतदाता संघ ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार, कुंवरपाल सिंह, आजाद मलिक, जगदीश जाटव, दीपक राठी, नितिन शर्मा आदि रहे। नगर पंचायत हर्रा में चेयरपर्सन हुस्नो बेगम ने झंडा फहराया। मदरसा उसमान बिन अफ्फान में मोहम्मद अली व चेयरपर्सन पति गुलजार चौधरी ने ध्वजारोहण किया।किठौर। थाना प्रांगण में इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी, नगर पंचायत में चेयरपर्सन नविदा सलमान, सहकारी समिति में चौधरी मशकूर, जीजीआईसी में प्रधानाचार्य रेनु, जीएम इंटर कॉलेज में प्रबंधक जावेद अली, स्टार अल-फलाह, जीनियस अल-फलाह, आईएम, गफूरी, भवानी, सीबीएस एससीएस कालेज में डा. नुसरत, जावेद अली, गुफरान अली, इमरान अली, मुकेश गुप्ता, निशांत त्यागी, राजेंद्र शर्मा, शाहजहांपुर नगर पंचायत में चेयरपर्सन राना खानम ने ध्वजारोहण किया।हस्तिनापुर। कस्बे में नेहरू पार्क और नगर पंचायत में चेयरमैन अरुण कुमार व ईओ मुकेश कुमार मिश्र ने झंडारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डा. अंकुर त्यागी, थाने में थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, वन कार्यालय पर रेंजर नवरतन सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र में केंद्र प्रभारी डा. ओमवीर सिंह, खंड विकास कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी विनीत भटनागर ने ध्वजारोहण किया। वहीं राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भूपेश कुमार, स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. महेश कुमार सिंह, इंदिरा गांधी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में सतेंद्र कुमार, पांडव टीला उल्टा खेड़ा स्थित राजा रघुनाथ महल पर स्वामी भीष्म रमन, गुरुकुल व श्रद्धा सदन में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा गांवों, स्कूल व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।जंबूद्वीप में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौराणिक व औषधीय गुणों वाले 501 पौधों का रोपण किया गया। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी एवं आर्यिका श्री चंदनामती माताजी के मंगल आशीर्वाद के साथ थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने पौधरोपण का शुभारंभ किया। उनके साथ संस्थान के अध्यक्ष पीठाधीश रवींद्र कीर्ति स्वामीजी, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जीवन प्रकाश जैन, मंत्री विजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुभाषचंद जैन साहू ने भी पौध रोपण किया। परीक्षितगढ़। नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन अमित मोहन टीपू, थाने में कोतवाल मिथुन दीक्षित, ब्लाक में प्रमुख केपी खून्टी, सीएचसी पर डा. संदीप गौतम, वन कार्यालय पर रेंजर जगन्नाथ कश्यप ने ध्वजारोहण किया। वहीं गांधी स्मारक महाविद्यालय में अध्यक्ष चीकू सिंह, प्रबंधक सचिन त्यागी, इंटर कालेज में अध्यक्ष हर्षवर्धन त्यागी, शताक्षी कालेज चितमाना में चेयरमैन मोनू तोमर, सरस्वती इंटर कालेज में डायरेक्टर विल्सन मावी, दयालपुर डेयरी पर देवेन्द्र दयाल, डीएम सीनियर स्कूल में डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसबीएम इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर मोनिका गोयल, प्रधानाचार्या विनिता अग्रवाल, बालाजी कालेज में डायरेक्टर गौरव गिरी, केवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डा. विनय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें