मेरठ मंडल में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंडल के छह जिलों में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार हजार को पार कर गया है। सबसे अधिक 1468 मामले सिर्फ गौतमबुद्धनगर जिले के हैं। वहीं, गाजियाबाद जिले में अब तक 958 केस हो चुके हैं। मेरठ जिले का आंकड़ा भी मंगलवार को आठ सौ पार कर गया।
मेरठ सहित मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंडल में जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं तो वह प्रदेश के कुल केस का करीब 25 प्रतिशत हो गए हैं। मंडल के छह जिलों में अब कोरोना का आंकड़ा साढ़े चार हजार को पार कर गया है। प्रदेश में मेरठ मंडल अब अन्य सभी मंडलों से आगे हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,322 बताई गई है। मेरठ मंडल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,514 हो गई है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम का कहना है कि मंडल में केस बढ़े हैं तो रिकवरी भी अब बढ़ने लगी है। करीब 59 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। यह सही है कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण बढ़ा है।