Illegal Private SOG Teams Forming Despite DGP Orders in Districts थानों की टीम में शामिल होने की फिराक में लाइन हाजिर एसओजी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIllegal Private SOG Teams Forming Despite DGP Orders in Districts

थानों की टीम में शामिल होने की फिराक में लाइन हाजिर एसओजी

Meerut News - एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसओजी टीम को भंग कर दिया था, लेकिन अब टीम थानों में जगह पाने के लिए जुगाड़ कर रही है। डीजीपी के आदेश के बावजूद, कई थानेदारों ने अपनी प्राइवेट एसओजी बना रखी है। इनकी गतिविधियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 30 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on
थानों की टीम में शामिल होने की फिराक में लाइन हाजिर एसओजी

एसएसपी ने जिस एसओजी टीम को भंग कर लाइन हाजिर कर दिया था, वह टीम अब थानों में बनी टीम में पहुंचने के लिए जुगाड़ लगा रही है। थानों में भी कई थानेदारों ने अपने ‘प्राइवेट एसओजी बनाई हुई है। ऐसे में यह एसओजी प्रयास में है कि थाने में इन्हें जगह मिल जाए। हालांकि यह पूरी तरह से अवैध है, चूंकि डीजीपी का आदेश है कि जिले में केवल एक ही एसओजी-स्वाट टीम और एक ही सर्विलांस टीम बनाई जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का बिजनौर के लवी गैंग ने अपहरण किया था। दोनों से फिरौती वसूली गई। दोनों घटनाओं को लेकर मुकदमा बिजनौर कोतवाली और मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज कराया गया। मेरठ एसओजी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। एक आरोपी जो पकड़ा गया वह भी एक अफसर के इनपुट के बाद पकड़ा गया था। लवी समेत बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी बिजनौर टीम ने की। इसी को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पूरी एसओजी को भंग करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया था। एसओजी टीम में शामिल सभी लोग अब लाइन से थाने में जाने की जुगत लगा रहे हैं। प्राइवेट कपड़ों और हथियारों के साथ गाड़ी में घूमने वाले एसओजी टीम के ये पुलिसकर्मी इसके आदी हो चुके हैं। ऐसे में थानों में बनी प्राइवेट एसओजी में दाखिल होने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिले में कुछ थानेदारों ने अपने यहां प्राइवेट एसओजी बनाई हुई है।

जिले में केवल एक ही एसओजी-स्वॉट टीम

डीजीपी और एडीजी ने आदेश दिया था कि जिलों में केवल एक ही एसओजी और एक ही सर्विलांस टीम काम करेगी। ये दोनों टीम एसएसपी के निर्देशन में रहेंगी। टीम एसएसपी को ही रिपोर्ट करेगी और मॉनीटरिंग के लिए एसपी क्राइम की भी जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि कई थानों में थानेदारों ने अपने कारखास को जगह देने के लिए प्राइवेट एसओजी बनाई हुई हैं। पूर्व में मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाने में बनी इसी तरह की एसओजी पर कार्रवाई की थी और थानेदारों के 75 कारखास को लाइन हाजिर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।