मिशन शक्ति कार्यक्रम में 150 महिलाओं का सम्मान
Meerut News - आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, सौंदर्य, और पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 150 महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि...

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में मेरठ पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में शनिवार देर शाम आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, सौंदर्य, पत्रकारिता और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान 150 महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एवं डायरेक्टर अमर आनंद ने किया। कलाकारों ने महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जागरूक करने को लेकर नाट्य मंचन किया। कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने महिला शक्ति और पुलिस का उत्साहवर्धन किया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी इतनी जल्दी नहीं कर पाती जितनी जल्दी पुलिस लोगों के पास पहुंच जाती है। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, डॉक्टर मयंक अग्रवाल समेत एसपी ट्रैफिक राजेन्द्र कुमार मिश्रा, एसपी क्राइम, सीओ सदर देहात समेत महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। --- कार्यक्रम में 150 महिलाओं को मिला सम्मान कार्यक्रम में प्रोफेसर जयमाला, कवयित्री अनामिका जैन अंबर, जूलोजी की प्रोफेसर नीरू जैन गुप्ता, प्रोफेसर वैशाली, डॉक्टर अंशु अग्रवाल, अनुभूति चौहान, फाइन आर्ट से प्रोफसर अलका तिवारी, प्रोफेसर आराधना, चिकित्सक डॉक्टर कंचन मलिक, खिलाड़ी अलका तोमर समेत 150 महिलाओं को सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




