ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआवास विकास : पौने तीन करोड़ की 7 संपत्तियां नीलाम

आवास विकास : पौने तीन करोड़ की 7 संपत्तियां नीलाम

आवास एवं विकास परिषद की ओर से बुधवार को जागृति विहार सेक्टर तीन स्थित सामुदायिक भवन में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों के लिए नीलामी हुई। दिनभर चली...

आवास विकास : पौने तीन करोड़ की 7 संपत्तियां नीलाम
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 29 Oct 2020 02:07 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। कार्यालय संवाददाता

आवास एवं विकास परिषद की ओर से बुधवार को जागृति विहार सेक्टर तीन स्थित सामुदायिक भवन में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों के लिए नीलामी हुई। दिनभर चली नीलामी में पौने तीन करोड़ की 7 संपत्तियां नीलाम हुई। कोरोना महामारी के बीच संपत्तियों में लोगों के रुझान से अफसरों ने भी राहत की सांस ली है।

आवास एवं विकास परिषद की ओर से जागृति विहार, माधवपुरम, मंगलपांडे नगर, ट्रांसपोर्टनगर, शास्त्रीनगर समेत विभिन्न योजनाओं के लिए बुधवार को नीलामी की। इसमें जागृति विहार योजना संख्या 6 की एक तथा माधवपुरम और जागृति विहार एक्सटेंशन की तीन-तीन संपत्तियों में लोगों ने रुझान दिखाया और बोली लगाई। दो करोड़ 75 लाख की कीमत की 7 संपत्तियां बेच दी गईं। इस दौरान संयुक्त आवास आयुक्त शैरी सिंह, अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र पचौरी, नवनियुक्त संपत्ति अधिकारी सोमपाल, वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें