ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट

10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट

2 से 8 नवंबर 2020 से दिल्ली में होने वाले 10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप के लिए होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट सम्पन हो गई। मेरठ के गॉडविन होटल में वुशु फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट...

10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,मेरठ Fri, 17 Jan 2020 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

2 से 8 नवंबर 2020 से दिल्ली में होने वाले 10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप के लिए होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट सम्पन हो गई। मेरठ के गॉडविन होटल में वुशु फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट मिस्टर जूलियन केमैचो और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री भुपेन्द्र सिंह बाजवा के द्वारा 10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप का होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया गया ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित तकनीकी टीम के द्वारा एशियाई वुशु का प्रोमो ,लोगों एवम थीम को लांच किया गया। इसके साथ साथ चैंपियनशिप की वेबसाइट भी लांच की गई जिसकी मदद से एशियाई चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया जा सकेगा। इस अवसर पर वुशू फेडरेशन ऑफ एशिया के तकनीकी चेयरमैन मिस्टर जी शियाओबिंग ,आफिस सेक्रेटरी मिस क्रिस्टीना, वुशु  एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट मनीष कक्कर , जितेंद्र सिंह बाजवा, अनिल विज, विजय सराफ, जनरल सेक्रेटरी सुहेल अहमद सहित शिवेंद्र दुबे,दिनेश कुमार मिश्रा, सुदर्शन कुमार, कुलदीप हांडू,शम्भू सेठ,अशोक मोकाशी,प्रद्युम्न बेहरा, मोहन मुतयाला राव, अब्बास किरमानी, शबीर पालाजी,दोनी रानी,पी जॉनसन, सारिका मनोज गुप्ता, हीरानंद कटारिया,सोपान काटके, डी कोंनडईया , इमरान, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
आज इसके पूर्व वुशु फेडरेशन ऑफ एशिया की टीम ने गॉडविन स्कूल का दौरा किया और वहाँ की स्पोर्ट्स अकादमी देखी तथा  वहाँ के वुशु खिलाड़ियों का वुशु प्रदर्शन देखा तथा शूटिंग के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर गॉडविन स्कुल की तरफ से इनका स्वागत किया गया। इन पदाधिकारियों ने वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से से मुलाकात कर विभिन्न स्तर की तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर जूलियन केमाचो ने कहा कि भारत निश्चित रूप से आने वाले समय मे वुशु के छेत्र में एक बड़ी शक्ति बन कर उभरेगा। इस  दल ने  कल आई ओ ए के प्रेसिडेंट श्री नरेंद्र बत्रा , मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एन्ड स्पोर्ट्स के जॉइंट सेक्रेटरी श्री इंद्र धमीजा से मुलाकात की थी एवम इंदिरा गांधी स्टेडियम की सुविधाओं का जायजा लिया, आज यहाँ मेरठ में सम्पन्न हुई विभिन्न स्तरों की मीटिंग में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री भुपेन्द्र सिंह बाजवा ने इस बात का आश्वासन दिया के भारत मे होने वाला यह एशियाई वुशु चैंपियनशिप पूरी तरह से सफल होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें