धूम्रपान न करने के लिए जागरूक करेंगी आशा
तंबाकू और तंबाकू पदार्थों से दूर रहने के लिए अब आशा कार्यकत्रियां लोगों को जागरूक करेंगी। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग प्रभाग द्वारा...

मेरठ। तंबाकू और तंबाकू पदार्थों से दूर रहने के लिए अब आशा कार्यकत्रियां लोगों को जागरूक करेंगी। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग प्रभाग द्वारा उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वे लोगों को धूम्रपान न न करने की अपील भी करेंगी। स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। इसके तहत तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने के लिए छात्रों समेत शिक्षकों को शपथ दिलाई जाने की योजना तैयार की जा रही है। एनसीडी सेल के मोहित भारद्वाज ने बताया कि विभाग द्वारा सरकारी परिसर में धूम्रपान करने पर जुर्माना वसूलने की योजना पहले से ही लागू है। आशा कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ियों के जरिए घर-घर होने वाले सर्वे के दौरान लोगों को तंबाकू व तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने की अपील की जाएगी। इनसे होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
