ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठधूम्रपान न करने के लिए जागरूक करेंगी आशा

धूम्रपान न करने के लिए जागरूक करेंगी आशा

तंबाकू और तंबाकू पदार्थों से दूर रहने के लिए अब आशा कार्यकत्रियां लोगों को जागरूक करेंगी। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग प्रभाग द्वारा...

धूम्रपान न करने के लिए जागरूक करेंगी आशा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 14 Mar 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। तंबाकू और तंबाकू पदार्थों से दूर रहने के लिए अब आशा कार्यकत्रियां लोगों को जागरूक करेंगी। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग प्रभाग द्वारा उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वे लोगों को धूम्रपान न न करने की अपील भी करेंगी। स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। इसके तहत तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने के लिए छात्रों समेत शिक्षकों को शपथ दिलाई जाने की योजना तैयार की जा रही है। एनसीडी सेल के मोहित भारद्वाज ने बताया कि विभाग द्वारा सरकारी परिसर में धूम्रपान करने पर जुर्माना वसूलने की योजना पहले से ही लागू है। आशा कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ियों के जरिए घर-घर होने वाले सर्वे के दौरान लोगों को तंबाकू व तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने की अपील की जाएगी। इनसे होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े