ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी का सम्मान

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी का सम्मान

योग क्रिया द्वारा दांतों से 83 किलोग्राम वजन उठाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले कस्बा करनावल के युवा खिलाड़ी लॉकडाउन में आर्थिक...

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 07 Jun 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सरूरपुर। संवाददाता

योग क्रिया द्वारा दांतों से 83 किलोग्राम वजन उठाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले कस्बा करनावल के युवा खिलाड़ी लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसे लेकर रविवार को कस्बा करनावल में लोगों ने उन्हें सम्मानित करते हुए आर्थिक मदद पहुंचाई। साथ ही युवा खिलाड़ी के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही।

कस्बा करनावल निवासी विकास स्वामी ने 28 अप्रैल को योग क्रिया द्वारा हाथों पर उल्टा खड़ा होकर दांतों से 83 किलोग्राम वजन उठाया था जिसके बाद उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। अब वे सीमित संसाधनों के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के बीच वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिसे लेकर कस्बे के लोगों ने रविवार को उनकी आर्थिक मदद की और समारोह कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि रालोद के संगठन महामंत्री डॉ.राजकुमार सांगवान ने कहा कि युवा खिलाड़ी ने कस्बा करनावल के साथ-साथ पूरे जनपद और देश का नाम रोशन किया है। अध्यक्षता पूर्व चेयरपर्सन सुमित्रा देवी ने की। विकास स्वामी ने विभिन्न योगासन कर अपनी कला का प्रस्तुतिकरण दिया। इस मौके पर डॉ. प्रतिक कुमार, पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार, डॉ. राकेश गिरी, अनिरुद्ध चौधरी, रामपाल, मनोज सिंह, विनय मास्टर, किशनपाल, भरत सिंह, मोहित आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें