ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएक मिनट 39 सेकंड के वीडियो में बच्चों ने दिखाया राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान

एक मिनट 39 सेकंड के वीडियो में बच्चों ने दिखाया राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान

शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज का पूर्ण सम्मान सदैव बनाए रखने के सम्बंध में एक प्रेरक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। एक मिनट 39 सेकंड के इस...

एक मिनट 39 सेकंड के वीडियो में बच्चों ने दिखाया राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान
हिन्दुस्तान संवाद,मेरठ। Sat, 15 Aug 2020 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज का पूर्ण सम्मान सदैव बनाए रखने के सम्बंध में एक प्रेरक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। एक मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में स्कूली बच्चों द्वारा यह दिखाया गया है कि अपने तिरंगे को कभी भी बेतरतीब ढंग से इधर उधर नहीं छोड़ना चाहिए।

शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल सपना आहूजा के निर्देश पर बनाए गए इस शिक्षाप्रद वीडियो को एकता विरमानी ने टैगोर पार्क,एच ब्लाक की जयहिंद सोसायटी में शूट किया है। इस वीडियो के माध्यम से समाज को बहुत जरूरी सन्देश देने का सफल प्रयास किया गया है। इस वीडियो में रिद्धिमा,भव्या,नोतम व निहारिका  आदि बच्चों ने बहुत ही सराहनीय अभिनय किया है। क्लब 60 ने एमपीएस स्कूल की इस रचनात्मक पहल का स्वागत करते हुए प्रिंसीपल सपना आहूजा व उनके स्टाफ को धन्यवाद दिया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें