मेरठ। हिन्दुस्तान टीम
जिंदगी में मुश्किलें तो हजार आती हैं, लेकिन जीत उसी की होती है जो इनसे सबक लेकर आगे बढ़ जाता है। यह कहना है साकेत निवासी करमजीत कौर का। उन्होंने संगनी बन संघर्ष किया और दूसरों को भी रोजगार से जोड़ा।
करमजीत कौर बताती हैं कि शादी के समय ही पति ने ये वादा लिया कि उनके सुख-दुख के साथ व्यापार में भी साथ निभाना होगा। शुरुआत में तो काफी मुश्किलें आईं लेकिन हार नहीं मानी। पति के साथ ट्यूशन देना शुरू कर दिया। जब परिवार बढ़ा तो उन्होंने कुछ नया करने की ठानी और स्पोर्ट्स का ऑनलाइन कारोबार शुरू कर दिया। यहां ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता था तो करमजीत कौर ने स्पोर्ट्स वीयर का काम शुरू कर दिया। शुरुआत में तो बाहर से माल लेकर बेचते थे। इसके बाद उन्होंने खुद की ब्रोन इंटरनेशनल नाम से यूनिट शुरू की। बताया कि पहले दो मशीनों से काम चलता था। थोड़ी रफ्तार मिली तो दोनों ने मिलकर दूसरी यूनिट शुरू की। अब तक उन्होंने कई लोगों को रोजगार मुहैया कराया है।
प्रोफाइल
नाम : करमजीत कौर
निवासी : साकेत
पेशा : स्वरोजगार