ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठझौलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में स्वास्थय विभाग

झौलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में स्वास्थय विभाग

नगर और देहात क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। इनका डाटा खंगाला जा रहा है और सूची तैयार की जा रही है।...

झौलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में स्वास्थय विभाग
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 16 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

नगर और देहात क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। इनका डाटा खंगाला जा रहा है और सूची तैयार की जा रही है। सीएचसी प्रभारी द्वारा सीएमओ को इसकी रिपोर्ट भेजी जानी शेष है।

बता दें कि नगर और देहात क्षेत्र में कई झोलाछाप चिकित्सक सक्रिय हैं। इनकी लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब सख्ती दिखाने की तैयारी में है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही एक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उनकी सूची तैयार की जा रही है जिसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरोना काल में एसडीएम अमित भारतीय ने नगर में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया था। दर्जनभर चिकित्सकों को पकड़कर थाने में बंद कराया गया था। उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई भी हुई थी। अब फिर से कार्रवाई की आहट ने झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मचा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें